google.com, pub-1319665934439358, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को पुलिस ने दबोचा - Your NEWS info.

Breaking News

बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में फैली हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा है. बुलंदशहर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शिखर अग्रवाल बीजेपी यूथ विंग से जुड़ा है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. बुलंदशहर मामले में शिखर की गिरफ्तारी यूपी के हापुड़ से हुई है. शिखर के ऊपर हिंसा को भड़काने का आरोप है. बताया जा रहा है कि शिखर अग्रवाल बीजेपी युवा मोर्चा का स्याना नगर अध्यक्ष है. इतना ही नहीं, स्याना- चिंगरावठी बवाल में वह पहले नामजद आरोपी है. शिखर को पुलिस ने देर रात हापुड़ से किया गिरफ्तार और अभी एसआईटी शिखर से पूछताछ कर रही है.

from Videos http://bit.ly/2M0qVcv
via IFTTT

No comments